जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
निशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन,मरीजों की जांचकर दी गई निशुल्क सलाह
नगर पालिका परिषद कालपी जालौन में रविवार को नेकद्वार सेवा समिति एवं वैदेही हॉस्पिटल पुखरायां कानपुर देहात के तत्वाधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जालौन / पुखरायां। नगर पालिका परिषद कालपी जालौन में रविवार को नेकद्वार सेवा समिति एवं वैदेही हॉस्पिटल पुखरायां कानपुर देहात के तत्वाधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जहां पर कुल 110 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क औषधि दी गई।इस दौरान ब्लड प्रेशर संबंधी 58, शुगर 22,सीबीसी 14,ब्लड ग्रुप 02,ईसीजी 01,वजन 38 तथा अन्य 22 समेत कुल 110 मरीजों की जांचकर उन्हें निशुल्क सलाह दी गई।


इस मौके पर आयोजक अरविंद कुमार यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,निदेशक राम औतार,डॉक्टर सीता यादव,डॉक्टर गोपाल,कैप्टन महेंद्र सिंह,लक्ष्मीकांत,अमित,प्रेम कुमार,वर्षा,डॉक्टर अमित कुमार सचान नैचुरोपैथी,डॉक्टर धीरेंद्र सचान फिजियोथैरेपिस्ट,डॉक्टर कंचन श्रीवास्तव एम डी पैथ लैब आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.