अचानक तालाब में गिर जाने से मासूम बालक की मौत
शिवली थाना क्षेत्र के नहरीवरी गांव में शनिवार को बच्चों के साथ खेल रहा एक ढाई वर्षीय मासूम बालक पास के स्थित एक गहरे तालाब में गिर गया।कुछ ही देर बाद वह गहराई में समा गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शिवली थाना क्षेत्र के नहरीवरी गांव में शनिवार को बच्चों के साथ खेल रहा एक ढाई वर्षीय मासूम बालक पास के स्थित एक गहरे तालाब में गिर गया।कुछ ही देर बाद वह गहराई में समा गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन पंपिंग सेटों के द्वारा तालाब को खाली कराकर शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नहरीवरी गांव निवासी झपटानाथ का ढाई वर्षीय मासूम बालक अमित शनिवार को गांव के पास स्थित तालाब के पास गांव के ही बच्चों के साथ खेल रहा था तभी खेलते खेलते अचानक तालाब में गिर गया।देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा काफी तलाश के बाद भी कोई सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर कोतवाल देवेंद्र विक्रम सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तथा डूबे बच्चे की तलाश शुरू की।तालाब की गहराई अधिक होने की वजह से तीन पंपिंग सेटों की सहायता से पानी की निकासी कराई जा रही है।कोतवाल देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मासूम बच्चे के शव की तलाश के प्रयास लगातार जारी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.