शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ करेगा आंदोलन : प्रदीप तिवारी
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों की प्रमुख लंबित समस्याओ का समाधान न होने की दशा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन ने शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है।

- बैठक में हुआ जनपदीय संघर्ष समिति का गठन
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों की प्रमुख लंबित समस्याओ का समाधान न होने की दशा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन ने शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर देहात कि इकाई ने जनपद स्तरीय बैठक कर संघर्ष समिति की घोषणा कर दी। संघर्ष समिति में मनोज कुमार शुक्ला को संयोजक अनंत त्रिवेदी को सह संयोजक ज्योत्सना गुप्ता रवि द्विवेदी सुनील सचान डा इंद्र कुमार अजय कुमार गुप्ता को सदस्य नामित किया गया। संघर्ष समिति के संयोजक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियो की भांति निःशुल्क कैशलेस सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, पदोन्नति, स्थानांतरण आदि प्रमुख समस्याओ से जूझ रहे हैं। इन समस्याओ का आज तक निस्तारण नहीं किया गया है। जिसके लिए चरणबद्ध प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
संघर्ष समिति के सह संयोजक अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक साथ विद्यालय समय के उपरान्त 20 जून को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर देहात कि कार्यसमिति और संघर्ष समिति, महानिदेशक को सम्बोधित को ज्ञापन 21 जून को बीएसए कार्यालय तक शान्ति मार्च, 22 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए प्रदेश मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि 10 से 12 जुलाई तक प्रदेश कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर धरना, 11 सितम्बर से 23 सितम्बर तक प्रदेश कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति के नेतृत्व में सभी जिलों द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर धरना तथा नवम्बर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा के घेराव हेतु तक पैदल शांति मार्च निकाला जाएगा।
उन्होंने जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक उक्त आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी शिक्षको का आवाहन किया। इस दौरान महामंत्री शैलेंद्र तिवारी समस्त ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी चंद्रभान सिंह जयशंकर द्विवेदी आलोक गुप्ता महेंद्र कुमार देवेंद्र सिंह नीरज गुप्ता मयंक मिश्रा जितेंद्र पांडेय हरिओम दीक्षित आईटी सेल प्रभारी देवेंद्र तिवारी आदि वर्चुअल रूप से जुड़े।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.