उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

स्कूल चलो अभियान के साथ शुरू हुआ नए शैक्षिक सत्र का आगाज

स्कूल चलो अभियान के साथ ही सोमवार से नए शिक्षा सत्र का आगाज हो गया। इसके तहत जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या पौने दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से प्लान तैयार किया है। हर साल की तरह इस साल भी नए शिक्षा सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है

कानपुर देहात। स्कूल चलो अभियान के साथ ही सोमवार से नए शिक्षा सत्र का आगाज हो गया। इसके तहत जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या पौने दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से प्लान तैयार किया है। हर साल की तरह इस साल भी नए शिक्षा सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। इससे पहले शनिवार और कुछ स्थानों पर रविवार को भी परीक्षाफल बांटे गए। नए सत्र के तहत अब अभिभावकों की एडमिशन की दौड़ भी शुरू हो गई है। नवीन शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ पर सोमवार को जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नए सत्र का आगाज किया गया। इसी क्रम में विकासखंड रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय उसरी में नए सत्र के प्रथम दिवस पर प्रधानाध्यापिका पारुल निरंजन द्वारा बच्चों तथा समस्त स्टाफ का स्वागत/टीका किया गया।

सभी बच्चों का स्वागत कर नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित करते हुए विद्यालय उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। तत्पश्चात बच्चों तथा समस्त स्टॉफ के साथ बच्चों ने मतदान से सम्बंधित स्लोगन,पोस्टर, टोपी आदि पहनकर जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही प्रधानाध्यापिका पारुल निरंजन द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करते हुए नियमित विद्यालय आने और नये सत्र में नयी कक्षा में आगमन पर बधाई और शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ में रीना शर्मा, प्राची तिवारी, अरुणा शर्मा, लवी, गीता, पिंटू सहित आंगनवाड़ी स्टॉफ उपस्थित रहा।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button