मनेथू के माता दरवार मे हजारों भक्तों ने चखा भंडारे का प्रसाद
विकास खण्ड क्षेत्र के मनेथू गांव स्थित सिद्ध पीठ बरगदी माता मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा एवं सतचंडी महायज्ञ के समापन के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। विकास खण्ड क्षेत्र के मनेथू गांव स्थित सिद्ध पीठ बरगदी माता मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा एवं सतचंडी महायज्ञ के समापन के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं प्रमुख उद्योग पति मुरारीलाल के अति करीबी समाज सेवी जयनारायण यादव ने माता के दरवार मे माथा टेक आयोजकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। और अग्रवाल के द्वारा भेजे गए भंडारे की सामग्री प्रदान की है।
ये भी पढ़े- विश्व समझे पर्यावरण संरक्षण में गौरैया का महत्व : नेहा जैन
सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के मनेथू गांव स्थित सिद्ध पीठ बरगदी मंदिर में चल रही भागवत् कथा समापन के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां दूर दूर से आए संत महात्मा व आसपास क्षेत्र के कई गावों से पहुंचे हजारों भक्तो ने माता के दरवार मे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जब कि कानपुर नगर व कानपुर देहात के प्रमुख उद्योग पति मुरारीलाल के पर्शनल मैनेजर अति करीबी जय नारायण यादव ने उनके द्वारा भेजी गई आटा चावल घी आदि सामग्री आयोजकों को सौंपी और उनके निर्देश पर सभी आयोजकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ये भी पढ़े- माध्यमिक शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र अकबरपुर इंटर कॉलेज में किया बहिष्कार
इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अंगद सिंह चौहान धीरज सिंह हनुमान सिंह चौहान संजू शुक्ला राम सजीव सिंह चौहान ब्रजेश सिंह दिली सिंह दिनेश सिंह गजेन्द्र सिंह प्रमोद सिंह अरविंद सिंह हीरा सिंह छुटकऊ सिंह शिवशर्मा तिवारी नन्हे सिंह गुड्डन सिंह केशव सिंह कमलेश मिश्रा राजकुमार गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त रहे। और हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.