अपना देश
आप सांसद “संजय सिंह” ने एनसीएससी को लिखा पत्र, उठाया ये मुद्दा
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखा.

उन्होंने आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. संजय सिंह ने कहा, ‘इस समुदाय को हिंसा से बचाने के लिए सुरक्षा देना और कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है। इसलिए मैं आपसे कड़े कदम उठाने और इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं.’
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में दलित समुदाय के प्रति हिंसा या अपराध के कई मामले सामने आए हैं. इनमें हाथरस का गैंगरेप मामला प्रमुख है. यह मामला सुर्खियों में भी रहा. यहां तक इस मामले से गुस्साए दलित समाज के करीब 250 लोगों ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया. इसी तरह प्रदेश के अन्य जनपदों में कई ऐसे अपराध रिपोर्ट हुए, जिनमें दलितों पर अत्याचार की बात सामने आई.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.