सम्पादकीय

वेब सीरीज बनाम सेक्स सीरीज : संजीव शर्मा

वेब सीरीज की आड़ मैं परोसा जा रहा है सेक्स।

वेब सीरीज बनाम सेक्स सीरीज
वेब सीरीज की आड़ मैं परोसा जा रहा है सेक्स।  आज कोई भी अपना यूट्यूब चैनल बना कर , या नेटफिल्क्स , उल्लू , जाने कितने ऐसे औ टी टी प्लेटफॉर्म अब इतने मशरूम की तरह सेक्स को परोसने के लिये आ गये है , की कभी हॉलीवुड मैं भी इतना सेक्स नहीं दिखाया जाता था , जितना आज हमारी वेब सीरीज मैं दिखया जा रहा है , गालियाँ तो इतनी है की कोई उनमें सनातक की डिग्री ले लये।  कहा जा रहे है हम ?  इतना गंद तो बॉलीवुड मैं कभी नहीं रहा।  आज भी सलमान खान कोई किसिंग सीन नहीं देते।  जो बड़ी बड़ी एक्ट्रेस बॉलीवुड मैं है वो अपने डुप्लीकेट से सीन करवाती है. अगर कोई सीन उन्हे सूट नहीं करता तो।
संजीव शर्मा ने हमे बताया की आज छोटे छोटे आर्टिटसो लो लेकर गंदगी फैलाई जा रही है,  जवान लड़कियों को पता भी नहीं होता की उन्हें शूट पर बुला कर , कुछ भी शूट करवा लेते है , उनको बेचारों को सिर्फ काम चाहिए।  युवा भटक रहा है।  यश बाबू न्यूज़ से बात करते हुए संजीव शर्मा जो की खुद बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोडूयर है उन्होंने बताया की कैसे ये सब ओपन हो रहा है , और कोई कुछ नहीं कर पा रहा है।
 sanjeev ggggg
आज बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों को , युवाओ को सामने आना चाहिए , मैं ये नहीं कहता की वेब सीरीज को बैन करे या वेब सीरीज ना बनाये , ये रोजी रोटी का जरिया है , पर सेक्स को कण्ट्रोल करके , मर्यादा मैं रहकर बनानी चाहिए।  बॉलीवुड मैं इतना गंद कभी देखने को नहीं मिला , ये वो लोग है जो चीप पब्लिसिटी के लिए कुछ कलाकारों की जिंदगी से खेल रहे है।  पोर्न साइट से भी जायदा गंद अब इनके कंटेंट मैं है।  १८ से २० साल की लड़कियों का मिसयूज करके उन्हे नंगा किया जा रहा है।
एक तरफ हम बेटिओ की सुरक्षा की लड़ाई लड़ रहे है , दूसरी तरफ वेब सीरीज के नाम पे उनका शोषण किया जा रहा है।  बाद मैं उनके सेक्स सीन को एडिट करके पोर्न साइटों पर डाल दिया जाता है।  सुप्रीम कोर्ट भी ऐसे कितनी प्लैटफॉर्म्स को बंद करने का आदेश दे चूका है , पर ये लोग पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार है।  मैं यहाँ किसी वेब सीरीज का नाम नहीं लेना चाहता पर २ साल मैं जितनी भी वेब सीरीज आयी है उनमें ना आर्मी , ना  फिटनेस , ना  मंदिर किसी चीज़ को नहीं छोड़ा बस टॉपिक कितना भी अच्छा हो उसमें सेक्स और गालियाँ डाल कर समाज मैं गन्दी फैलाये जा रहे है।  उल्लू जैसे प्लेट फॉर्म को तो पोर्न साइट का नाम देना कोई बड़ी बात नहीं है।
रिश्तो को ऐसे शर्म शार किया जा रहा है , एक वेब सीरीज मैं ससुर बहु से सेक्स कर रहा है , कोई दूध वाला , कोई फिटनेस ट्रेनर , कोई टीचर स्टूडेंट से और अगर आप इनके हैडिंग देख लो तो आप को पड़ने मैं भी शर्म आएगी।  समाज मैं ये किसी को नहीं छोड़ रहे।  इससे ना फेसबुक बचा है ना व्हाटप।
आने वाले समय मैं दुनिआ सेक्स का सारा मटेरियल इंडिया से ही लेगी। अगर हमने अपनी मर्यादा मैं रहकर बॉलीवुड को नहीं बचाया तो एक वक़्त आएगा जब कोई बाप अपनी बेटी या बेटे को बॉलीवुड मैं भेजने को तैयार ही नहीं होगा।  इन सेक्स सीरीज को समाज मैं मिल क्या रहा है , एंटरटेमेंट अपनी जगह है , पर क्या हम अपने बच्चो को यही दे कर जायगे।  हर काम सरकार नहीं कर सकती कुछ काम हमे समाज के लिए खुद भी करने पड़ते है।
मैं संजीव शर्मा अपने युवा साथिओ से अनुरोध करता हु की जब  कोई आप को ऐसे वेब सीरीज या कोई भी हॉट विडिओ का नाम लेकर डायरेक्टर या प्रोडूसर आप को बुलाता है। आप पहले उसकी कहानी और अपने सीन की डिटेल्स मंगवाए।  और उसे अपने फॅमिली मेंबर्स से साझा करे।  शूट पर पॉसिबल हो तो हमेशा अपने साथ किसी फॅमिली मेंबर्स को लेकर जाये , ताकि आप को निर्णय लेन मैं कोई पेरशानी ना हो।  श्री देवी जैसी ऐक्टर कभी भी शूट पर अकेली नहीं गयी ,ऐसा नहीं की शूट पर सेफ नहीं है , आप १०० परसेंट सेफ है , लेकिन सही गलत के निर्णय मैं आप का अगर कोई साथ हो तो आसनी होती है।  छोटी लोकप्रियता आप के पुरे जीवन को बर्बाद कर सकती है।
बॉलीवुड के अच्छे कलाकार कभी भी शार्ट कट नहीं तलाश करते है , अगर उन्हे उनकी पसंद और इज़्ज़त का काम ना मिले तो भी वो इंतज़ार करते है।  ये जो आज कल वेब सीरीज बनाम सेक्स सीरीज बन रही है , इनमें मर्यादा का ध्यान रखते हुए हमे काम करना है।  बॉलीवुड के एक एक आर्टिस्ट को करोड़ो लोग फॉलो करते है , उनके हर एक्शन पर सब की नज़र होती है , कितनी ही क्राइम के सीरियल या मूवीज को देख कर लोग क्राइम करने लगते है , तो कही अच्छी कहानी को देख कर लोग बदल भी जाते है।  अभी बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने माफी मांगी है क्यों की नेवी की इमेज को खराब करने वाला सीन उनकी वेब सीरीज मैं था।
मैं अपने सभी युवा कलाकार और बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों से यही कहुगा की हम आप की अच्छाइओ को देख कर बड़े हुए है , अब इन वेब सीरीज बनाम सेक्स सीरीज से आने वाली पीढ़ी को बचा सकते है।  और उन डायरेक्टर और प्रोडूसर से भी यही कहुगा की अपनी छोटी छोटी गन्दी पब्लिसिटी के लिए सामाज को बचाये। संजीव शर्मा जल्द ही एक लाइव शो लेकर आ रहे है जिसमें बॉलीवुड और समाज से जुड़े लोगो से इस पर चर्चा करगे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading