मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2024-25 हेतु जनपद के इच्छुक बेरोजगार ब्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। योजनान्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू0 25.00 लाख एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत रू0 10.00 लाख है

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2024-25 हेतु जनपद के इच्छुक बेरोजगार ब्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। योजनान्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू0 25.00 लाख एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत रू0 10.00 लाख है एवं परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान/सब्सिडी अनुमन्य है। जिसमें आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।
आवेदक जनपद का स्थाई निवासी हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो। उपरोक्त योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से ऋण आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे। ऑनलाइन आवेदनhttp://www.http://diupmsme.upsdc.gov.in/ वेबसाइट पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में हिमांशु भटट 9453256628 एवं महिपाल सिंह 9455133250 से कार्यालय दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
1 आधार कार्ड
2 फोटो
3 प्रोजेक्ट रिपोर्ट
4 शिक्षा प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र
5 रू0 10-00 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नही किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र।
7 कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र।
8 बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउण्ट नं0 एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो।
अनुभव प्रमाण पत्र
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.