कथावाचक ने राम जन्म की कथा अपने मुखारविंद से श्रवण कराई
शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत घिमऊ ग्राम में चल रही निरंतर नौ दिवसीय रामलीला एवं राम कथा का आयोजन निरंतर 21 तारीख से लेकर 29 तारीख प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा रामकथा के तृतीय दिवस में महाराज आचार्य सोहित पांडे कानपुर के द्वारा आए हुए भक्तों को मनु शतरूपा आदि चरित्रों का वर्णन करते हुए राम जन्म की कथा अपने मुखारविंद से श्रवण कराई एवं कमेटी द्वारा राम जन्म बड़े भव्य तरीके से मनाया गया.

बिल्हौर/ शिवराजपुर : शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत घिमऊ ग्राम में चल रही निरंतर नौ दिवसीय रामलीला एवं राम कथा का आयोजन निरंतर 21 तारीख से लेकर 29 तारीख प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा रामकथा के तृतीय दिवस में महाराज आचार्य सोहित पांडे कानपुर के द्वारा आए हुए भक्तों को मनु शतरूपा आदि चरित्रों का वर्णन करते हुए राम जन्म की कथा अपने मुखारविंद से श्रवण कराई एवं कमेटी द्वारा राम जन्म बड़े भव्य तरीके से मनाया गया.
ये भी पढ़े- लोकतंत्र सेनानियों का जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान द्वारा किया गया सम्मान
पांडाल को अच्छी तरह से सजावट करके पंचम दिवस की रामलीला में केवट संवाद का मंचन आए हुए कलाकारों द्वारा किया गया राम जी की भूमिका में हिमांशु पांडे लक्ष्मण जी की भूमिका में गौरव त्रिवेदी केवट की भूमिका में रोहित कौशल त्रिपाठी मंधना सुंदर चरित्रों का चलचित्र दिखाया आयोजक महेंद्र तिवारी अभिनेश बाजपेई ऋषभ तिवारी पूती तिवारी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम करवाया जा रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.