योगी सरकार का एक्शन, नकल माफियाओं पर कसेगी नकेल, नए कानून को जल्द मिलेगी मंजूरी
लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मेधावी छात्रों की मेधा से खिलवाड़ करने वाले नकल माफियाओं और प्रश्नपत्र सॉलवर गैंग पर अब एक्शन की तैयारी में दिख रही है।

लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मेधावी छात्रों की मेधा से खिलवाड़ करने वाले नकल माफियाओं और प्रश्नपत्र सॉलवर गैंग पर अब एक्शन की तैयारी में दिख रही है। राज्य विधि आयोग ने प्रतियोगी एवं शैक्षणिक परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नपत्रों को लीक होने से रोकने व सॉल्वर गैग पर लगाम लगाने के लिए कानून का मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया है। प्रस्तावित कानून में दोषियों को 14 साल तक की जेल व 25 लाख रुपये तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है।इसमें आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की व्यवस्था भी की गई है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी ने मसौदा तैयार करने के लिए अनेक राज्यों के ऐसे कानूनों का अध्ययन किया है। मसौदे में 28 सेक्शन हैं।
किसे कितनी सजा व जुर्माना-
1.यदि कोई व्यक्ति, प्रिटिंग प्रेस, सेवा प्रदाता संस्था, प्रबंधतंत्र, कोचिंग संस्थान अनुचित साधनों में लिप्त मिला तो 14 साल की सजा तथा 25 लाख रुपये तक जुर्माना
2.यदि कोई परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा में स्वयं नकल करते हुए या अन्य परीक्षार्थी को नकल कराते हुए पाया जाता है तो सात साल की सजा व पांच लाख जुर्माना
3.परीक्षार्थी यदि पुनः दोषी पाया जाता है तो तीन साल सजा व तीन लाख जुर्माना (मौजूदा व्यवस्था) की जगह दस साल की सजा व दस लाख जुर्माने का प्रावधान
न्यायमूर्ति जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि न्याय व गृह विभाग के माध्यम से नया कानून अथवा अध्यादेश तैयार कर इसे सदन से पारित कराया जाएगा। इसके बाद ही नए कानूनी प्रावधानों को लागू किया जा सकेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.