बालिका व बालक गृह का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारियों को निर्देश
कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने आज राजकीय बाल गृहों का औचक निरीक्षण किया।

कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने आज राजकीय बाल गृहों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण इलाहाबाद उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति के निर्देशों के तहत किया गया। उनके साथ अपर जिला जज विनय सिंह और अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार मौर्य भी मौजूद थे।
बालिका गृह-1 में मिलीं खामियां
स्वरूप नगर स्थित राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट-1 के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं। कबड्डी का खेल पक्की फर्श पर कराया जा रहा था, जिससे बच्चियों को चोट लगने का खतरा था। इस पर जिला जज ने नाराजगी जताते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी और सहायक अधीक्षिका को खेल के लिए रबड़ की मोटी मैट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, बैडमिंटन कोर्ट पर गंदगी और कबाड़ पाया गया, जिसे तुरंत हटाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। सिलाई प्रशिक्षण कक्ष में कम रोशनी और कमरों में वेंटिलेशन की कमी भी देखी गई, जिसके लिए जिला जज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को तुरंत पर्याप्त रोशनी और एग्जॉस्ट फैन लगवाने के आदेश दिए।
बालिका गृह-2 में खेल के स्थान का अभाव
नवाबगंज ख्योरा स्थित राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट-2 में खाने की व्यवस्था तो संतोषजनक पाई गई, लेकिन खेल-कूद के लिए कोई निश्चित जगह नहीं थी। इस पर जिला जज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी और प्रभारी अधीक्षिका को फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन के लिए उचित स्थान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, संस्था में रह रही बालिकाओं को उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें घर वापस भेजने की काउंसलिंग कराने के भी निर्देश दिए गए।
बालक गृह में सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर
कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह बालक के निरीक्षण में बच्चों को नियमित शिक्षा और विभिन्न गतिविधियां दी जा रही थीं। हालांकि, संस्था के बाहर उगी घास की सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से दीवार ऊंची करने का निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिया गया। इसके अलावा, संस्था में नियमित सफाई और समय पर डॉक्टरों के दौरे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.