जिलाधिकारी ने अकबरपुर मंडी में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को गेहूं बिक्री हेतु जागरूक करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह व मण्डी सचिव के साथ उप मण्डी स्थल, अकबरपुर स्थित गेहूं, क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी लवदीप कुमार उपस्थित मिलें। केन्द्र पर 02 किसानों से 125 कु० गेहूँ खरीद की गयी है ।

- कन्ट्रोल रूम नं0-05111-271444 पर कृषक समस्या हेतु करें संपर्क
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह व मण्डी सचिव के साथ उप मण्डी स्थल, अकबरपुर स्थित गेहूं, क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी लवदीप कुमार उपस्थित मिलें। केन्द्र पर 02 किसानों से 125 कु० गेहूँ खरीद की गयी है । किसानों द्वारा विक्रय किये गये गेहूँ के मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। केन्द्र पर पिछले निरीक्षण दिनांक 13.04.2023 के सापेक्ष खरीद शून्य है।
केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि गेहूं का बाजार भाव समर्थन मूल्य रू० 2125/- प्रति से अधिक 2125 से 2200 तक होने के कारण कृषक अपनी उपज सीधे बाजार में विक्रय किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जमीनी स्तर पर किसानों को जागरूक करने एवं ऑनलाइन पंजीकृत किसानों से सम्पर्क कर क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय किये जाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये तथा यह भी निर्देश दिये गये कि ग्राम प्रधानों, उचित दर विक्रेताओं एवं किसानों से सम्पर्क करते हुये मोबाइल क्रय के माध्यम से खरीद करायी जाये। केन्द्र प्रभारी ग्राम पंचायत अधिकारी / सचिव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी, कृषि विभाग व मण्डी परिषद के कर्मचारी का सहयोग लेकर कृषकों को राजकीय क्रय केन्द्रों को राजकीय क्रय केन्द्रों / मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूँ बिक्री हेतु प्रेरित किया जाये।
ये भी पढ़े- प्रतिभागियों ने जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग एवं आईसीटी पर बनाए पोस्टर
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 55 क्रय केन्द्र स्थापित हैं। मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसका नं0-05111-271444 है। कृषक किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इस नम्बर पर तत्काल सम्पर्क कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.