उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत  वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु संचालित द्वितीय सत्र का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं

Story Highlights
  • छात्र-छात्राओं को दिए लक्ष्य को केंद्रित कर नियमित प्रयासरत रहने का सुझाव: जिलाधिकारी
  • छात्र-छात्राओं को द्विभाषीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं, शिक्षक: जिलाधिकारी

अमन यात्रा, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में संचालित कोचिंग सेन्टर का वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु द्वितीय सत्र का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। इस सत्र के शुभारंभ के समय उपस्थित छात्र छात्राओं से संछिप्त वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनको आवश्यक सुझाव भी दिए। इस सत्र में अभी तक कुल 180 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं

जो आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी हेतु शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन कक्षाओं में जो पढ़ाया जाये, उसके नोट्स भी उपलब्ध‌ कराये जायें तथा शिक्षक द्विभाषीय शिक्षा भी प्रदान कर बच्चों के भविष्य का मार्गदर्शन करें इस हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय से आवश्यक प्रश्न करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राएं अपना ध्येय निर्धारित कर उस ध्येय को प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहें।  जिलाधिकारी द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए छात्रों को मार्गनिर्देशन एवं आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाये दी गयी।

शुभारम्भ उपरान्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कर सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button