संदिग्धावस्था में पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव
हमीरपुर के युवक का शव जसपुरा में एक पेड़ के सहारे फंदे से लटका मिला। अक्सर यहां के गांव में आता जाता था। गांव निवासी परिचित शख्स ने शव की पहचान की, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।

बांदा। हमीरपुर के युवक का शव जसपुरा में एक पेड़ के सहारे फंदे से लटका मिला। अक्सर यहां के गांव में आता जाता था। गांव निवासी परिचित शख्स ने शव की पहचान की, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार हमीरपुर के रमेड़ी मोहल्ला निवासी सोनू (22) पुत्र लल्ली के बड़े भाई का रश्ति जसपुरा थानाक्षेत्र के नारायण गांव निवासी जगतपाल के घर की युवती से तय है। इससे सोनू अक्सर गांव आता जाता था। गुरुवार सुबह गांव निवासी बाबूलाल के खेत में लगे महुआ के पेड़ पर रस्सी के सहारे सोनू का शव लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। इतने में गांव का जगतपाल भी पहुंच गया। उसने शव की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। जसपुरा थानाध्यक्ष के मुताबिक, ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि सोनू एक दिन पहले यहां बारात में शामिल होने आया था। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.