कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

लड्डू हलवा व खीर परोसे जाने का आदेश बना परिषदीय शिक्षकों के लिए मुसीबत

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को हलवा, खीर व लड्डू खिलाने के आदेश ने तहलका मचा रखा है। शिक्षक ग्रुपों में इसके बजट को लेकर खासी चर्चा है।

Story Highlights
  • मन ही मन अधिकारियों को कोस रहे शिक्षक

कानपुर देहात, अमन यात्रा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को हलवा, खीर व लड्डू खिलाने के आदेश ने तहलका मचा रखा है। शिक्षक ग्रुपों में इसके बजट को लेकर खासी चर्चा है। बता दें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस सप्ताह परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को निर्धारित मेन्यू के अलावा अन्य स्वादिष्ट भोजन खिलाये जाने का फरमान सुनाया गया है। प्रत्येक विद्यालय में नौनिहालों को हलवा, खीर, लड्डू, बूंदी व फल खिलाने का निर्देश है। शासन स्तर से निर्देश जारी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत बजट को लेकर आ रही है। अगर फल, हलवा, खीर व लड्डू का बजट जोड़ लिया जाए तो करीब 40 रूपये का खर्च एक बच्चे पर एक दिन में आयेगा। जनपद में कुल 1926 परिषदीय स्कूल हैं जिनमें 170765 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यानि एक दिन में 68,30,600 रूपये खर्च आयेगा। इस तरह यह बजट महज 7 दिन में ही खर्च हो जायेगा। उसके बाद विद्यालय में इसका वितरण तो दूर एमडीएम बनना भी मुश्किल हो जायेगा क्योंकि परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों के लिए कन्वर्जन कास्ट का रेट निर्धारित है। प्राथमिक विद्यालय के एक नौनिहाल के लिए 4.97 रुपये मिलते हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे के लिए 7.45 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा हर माह के प्रत्येक सोमवार को फल वितरण हेतु 4 रूपये प्रति छात्र के हिसाब से एवं माह के दूसरे और अंतिम गुरुवार को फल वितरण हेतु 4 रूपये प्रति छात्र के हिसाब से अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाती है।

शिक्षकों से जब विशेष भोज के संबंध में चर्चा की गई तो उनका दर्द बाहर आ गया। शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मिड डे मील योजना का संचालन करना ही उनके बूते से बाहर होता जा रहा है। कई-कई माह तक कन्वर्जन कास्ट न मिलने से ग्राम प्रधानों ने भी इस योजना में शामिल होने से किनारा कर लिया है। ऐसे में इस तरह के शासनादेश जारी करना बेबुनियाद है लेकिन कार्यवाही होने की वजह से हम लोग अपनी व्यथा किसी से कह नहीं सकते।

वितरण पर असमंजस की स्थिति-
एक नौनिहाल पर कितने रुपये का बजट खर्च किया जायेगा, यह बजट किस मद से खर्च होगा, कन्वर्जन कास्ट से बजट लिया जायेगा या कोई बजट अलग से दिया जायेगा, इसकी स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऐसे में हलवा, खीर, लड्डू, बूंदी व फल के वितरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिक्षक से लेकर अफसर तक शासन के स्पष्ट आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

हो रहा है बजट के आदेश का इंतजार-
एमडीएम जिला समन्वयक डी०वी० सिंह का कहना है कि अमृत महोत्सव के तहत नौनिहालों को हलवा, खीर व लड्डू का वितरण किया जायेगा। इसकी मात्रा व बजट के बावत शासन के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। जिले में कन्वर्जन कास्ट का पर्याप्त बजट है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि शासन की ओर से जो भी निर्देश या आदेश दिए जाएंगे उनका पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हालांकि इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं लेकिन मिल-जुलकर योजना का क्रियान्वयन कराया जायेगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button