कानपुर
जनसूचना देने में गुमराह कर रहे कानपुर नगर निगम के अधिकारी, करते खराब कागज का इस्तेमाल
नगर निगम के अधिकारी सूचना मांगने वाले को ही गुमराह कर देते हैैं। ऐसे में सूचना लेने पर बारीकी से इसे पढ़ भी लें। यहां के अफसरों ने तो इस संबंध में नगर आयुक्त के भेजे गये पत्र को भी झुठला दिया।
