शिक्षामित्रों के समर्थन में उतरे शिक्षक संघ
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर देहात ने मंगलवार को बीआरसी हाल अकबरपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बृजेश यादव और महामंत्री आदित्य गौतम का जोरदार स्वागत किया गया

- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत।
- बृजेश यादव ने शिक्षामित्रों के कम मानदेय और अन्य समस्याओं पर चिंता व्यक्त की।
- प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों के हक की लड़ाई में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
कानपुर देहात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर देहात ने मंगलवार को बीआरसी हाल अकबरपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बृजेश यादव और महामंत्री आदित्य गौतम का जोरदार स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष महेन्द्र पाल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वागत समारोह में बृजेश यादव ने शिक्षामित्रों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षामित्रों को मिलने वाला 10 हजार रुपये का मानदेय इस महंगाई के दौर में पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, फिर भी उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षामित्रों के हक की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
समारोह को जिला मंत्री आदित्य गौतम, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कटियार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी जगदीश पटेल ने की और कुशल संचालन जिला प्रवक्ता अजय चंदेल ने किया। इस मौके पर देवेश दीक्षित महामंत्री, आशा पाण्डेय महिला प्रभारी, आशाराम पाल, विजय राजपूत, मनोज कुमार, बृजेश यादव, अमित पाल, सामंत कटियार, रामकुमार, कपिल कटियार, अजय वर्मा, नागेन्द्र यादव, सुमन पाल, सुनीता देवी, माधुरी शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, कृष्ण गोपाल, शिव दीक्षित, बाबू सिंह, अरविंद कुमार, विपिन कुमार आदि शिक्षा मित्र / शिक्षक उपस्थिति थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.