महोबा
Panchayat Chunav : महोबा में प्रधान प्रत्याशी के पुत्र को रुपये और मुर्गा का मीट बांटते पकड़ा
थानाध्यक्ष लाखन सिंह के अनुसार छापामारी के दौरान आरोपित बलवान और बाघराज को हिरासत में ले लिया गया। प्रधान पद का उम्मीदवार हीरा सिंह भाग गया। बताया कि यह लोग मतदाताओं को एक-एक हजार रुपये पर परिवार बांट रहे थे।
