कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
एन सी सी कैडेटों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित राष्ट्र के तहत रैली निकाल कर किया जागरूक
शुकदेव इन्टर कॉलेज के एन सी सी छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य व कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व में भृष्टाचार मुक्त भारत विकसित राष्ट्र के तहत जागरूकता रैली निकालकर जन संदेश दिया।

खागा फतेहपुर : कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज के एन सी सी छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य व कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व में भृष्टाचार मुक्त भारत विकसित राष्ट्र के तहत जागरूकता रैली निकालकर जन संदेश दिया।
ये भी पढ़े- जहरीले कीड़े के काटने से छात्र की मौत
खागा कस्बे में जागरूकता रैली निकालते हुए शुकदेव इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य व कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि 60 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज ग्रुप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओ पी शर्मा के कुशल मार्ग दर्शन में शुकदेव इन्टर कॉलेज खागा सीनियर एवं जूनियर एन सी सी कैडेटों द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित राष्ट्र पर आधारित रैली कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।कस्बे के जीटी रोड ,बस स्टॉप, किशनपुर रोड होते हुए पुनः कॉलेज में रैली का समापन किया गया है ।वही एन सी सी अधिकारी अपने सम्बोधन में बताया कि जब तक भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला करता रहेगा।तब तक हम भारत को विकसित राष्ट्र में नहीं बदल सकते है। देश को भष्टाचार से मुक्त करना होगा। इस मौके पर लगभग 150 एन सी सी कैडेट, जसविंदर सिंह, आलोक सिंह, कैप्टन संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.