गाली-गलौज व मारपीट को लेकर दिया शिकायती पत्र
बरौर कस्बा निवासी एक महिला ने कस्बे के ही कुछ लोगों के विरुद्ध किसी बात को लेकर गाली गलौज मारपीट करने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र बरौर थाने में दिया है पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने की बात कही है।

पुखरायां। बुधवार को बरौर कस्बा निवासी एक महिला ने कस्बे के ही कुछ लोगों के विरुद्ध किसी बात को लेकर गाली गलौज मारपीट करने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र बरौर थाने में दिया है पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने की बात कही है।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीडीओ को सौंपा अमृत महोत्सव कार्यवृत्त एवं भारत माता का चित्र
बरौर कस्बा निवासिनी नेहा देवी पत्नी दिलीप कुमार ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके घर के सामने पड़ोसी नरेंद्र नट पुत्र लौंगबाज ने खूंटा गाड़ दिया बीते मंगलवार को जब उसने इस बात का विरोध किया तो नरेंद्र की पत्नी गौरा पुत्र शिवा तथा नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की तथा बचाने आए विकलांग पति के साथ भी मारपीट की प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उक्त लोग शराब पीकर अक्सर उसके साथ गाली गलौज करते है थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.