प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जायेगा : दिलीप कुमार बिंद
थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जायेगा। फरियादी बिना किसी भय के किसी भी समय थाने पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

- नवांगतुक थाना प्रभारी बोले- कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जायेगा। फरियादी बिना किसी भय के किसी भी समय थाने पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सभी अधिवक्ता साथी सी.ओ.पी. नवीनीकरण 30 नवंबर के पूर्व करा लें : मुलायम सिंह यादव
यह बात रविवार को भोगनीपुर कोतवाली का चार्ज ग्रहण करते समय प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने कही।रविवार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर आए प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने कोतवाली का चार्ज संभाला।कोतवाली का चार्ज संभालते ही वह एक्शन मोड़ में दिखे।समस्त स्टाफजनों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने कोतवाली में बैठकर जनता की शिकायतों को सुना।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
जिलाधिकारी आलोक ने की प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा, दिये निर्देश
थाना परिसर में अपनी पीड़ा लेकर आए प्रत्येक की समस्या को गंभीरता से सुना जायेगा। फरियादी बिना किसी भय के किसी भी समय थाने पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।अशांति उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।शीत के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि गस्त भी बढ़ाया जायेगा जिससे रात्रि के समय में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.