UP Board Exam 2021 : 24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
UP Board Exam 2021 Date Sheet: हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाई स्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,09,501 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

– हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 10 मई और इंटरमीडिएट की 24 अप्रैल से 12 मई तक चलेंगी.
– यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56,03,813 छात्र-छात्राएं पंजिकृत.
– कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं हैं.
– हाई स्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,09,501 छात्र-छात्राएं पंजीकृत.
– हाई स्कूल में 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं पंजिकृत.
– इंटर की परीक्षा में 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं पंजिकृत.
– हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवस में खत्म होगी.
– 2020 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 56,10,819 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे.
– 2020 में हाई स्कूल में 30,24,480 और इंटर में 25,86,339 पंजीकृत थे.
– इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या करीब 10 फीसदी बढ़ेगी.
– सुबह 8 से 11.15 और दोपहर 2 से 5.15 की शिफ्ट में होगी परीक्षा.
– हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी का होगा पहला पेपर.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.