Categories: कानपुर

UP Police को बड़ी सफलता, कानपुर में पकड़ा गया एक लाख का इनामी अपराधी विक्की सोनी

कानपुर में तीन अक्टूबर 2019 को जेल से पेशी पर आने के बाद विक्की कचहरी से फरार हो गया था। इसके बाद से नेपाल में रह रहा था और दो दिन पहले ही नौबस्ता स्थित अपने घर आया था। पनकी में एसटीएफ ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर, अमन यात्रा । तीन अक्टूबर 2019 को जेल से कचहरी में पेशी पर आने के बाद फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी अपराधी विक्की सोनी को एसटीएफ ने मंगलवार देर शाम मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। डेढ़ वर्ष से वह पुलिस को चकमा देकर कुछ माह मुंबई में और फिर नेपाल में रहा था। दो दिन पहले ही नौबस्ता स्थित अपने घर आया था। एसटीएफ ने घेराबंदी की तो साथी संग बाइक से भागा और पीछा करने पर पनकी में एसटीएफ टीम पर फायङ्क्षरग की। आगे जाकर सीमेंटेड नाले में गिरकर घायल हो गया।

नेपाल जाकर छिप गया था

वर्ष 2015 में विक्की व उसके साथियों ने नौबस्ता स्थित एक ढाबे पर विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। वर्ष 2019 में हत्या के इसी मामले में कोर्ट ने उसे दोषी माना था। तीन अक्टूबर को विक्की व उसके साथियों को जेल से पेशी पर लाया गया था। जहां वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों जितेंद्र व सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया और विक्की को फरार कराने के आरोप में उसके दो भाइयों व दो दोस्तों को जेल भेजा था। इसके बाद अधिकारियों ने उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये की थी। खुफिया एजेंसियों को उसके मुंबई और फिर नेपाल में कहीं छिपे होने की सूचना मिली थी।

शताब्दी नगर स्टेडियम के पास हुई मुठभेड़

एसटीएफ के दारोगा ने बताया कि सोमवार को विक्की परिवार से मिलने नौबस्ता आया था। मंगलवार को वह पनकी मंदिर दर्शन करने गए हत्या के मुकदमे के वादी रोहित भदौरिया से मिला और उन्हें धमकी दी। रोहित की सूचना पर शाम को एसटीएफ टीम पहुंची और विक्की की घेराबंदी की तो वह शताब्दी नगर में नये स्टेडियम के पास भागा। उसके साथ बाइक पर एक बदमाश और दूसरी बाइक पर दो अन्य साथी भी थे। रास्ते में विक्की ने फायरिंग शुरू कर दी। तभी बाइक फिसल गई और दोनों पैदल भागे। भागते समय विक्की सीमेंटेड नाले में गिर पड़ा। दाहिने पैर और दाहिनी हाथ में उसे काफी चोट आई। तब एसटीएफ ने आरोपित को दबोच लिया। तुरंत उसे हैलट अस्पताल भेजा गया। सीओ एसटीएफ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि विक्की सोनी के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम है। वह अपने परिवार व कुछ परिचितों से मिलने आया था। तभी पनकी क्षेत्र में मुठभेड़ में पकड़ा गया। एसटीएफ की टीम में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शीवेंद्र सिंह शामिल थे।

फरारी पर दो सिपाही हो गए थे निलंबित

2019 में इनामी अपराधी विक्की सोनी पेशी से फरार हो गया था। अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों जितेंद्र व सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया था और विक्की को फरार कराने के आरोप में उसके दो भाइयों व दो दोस्तों को जेल भेजा था। इसके बाद अधिकारियों ने उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये की थी। खुफिया एजेंसियों को उसके मुंबई और फिर नेपाल में कहीं छिपे होने की सूचना मिली थी।

फरारी के बाद एक कारोबारी से मांगी थी रंगदारी

फरार होने के बाद विक्की सोनी ने नौबस्ता क्षेत्र के ही एक कारोबारी महेश यादव से 25 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। कारोबारी ने नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं, पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद विक्की ने जेल में भी अपना गिरोह बना लिया था। जेल से छूटने वाले बदमाशों के जरिए वह वसूली करने लगा था। जब उसे हत्या मामले में सजा होने का डर सताने लगा तो कचहरी से फरार हो गया था।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

धनीजाख बाबा मंदिर, हिसावाँ में भव्य मेला एवं धनुष भंग का आयोजन: रविंद्र कुशवाहा मुख्य अतिथि

संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…

48 minutes ago

प्राथमिक विद्यालय हारामऊ व हांसेमऊ में प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव आयोजित

पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…

54 minutes ago

इंगवारा गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ किए गए जवारे विसर्जन

कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…

2 hours ago

खालागांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा,भक्तों ने लगाए जयकारे

संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…

5 hours ago

बरौला उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…

6 hours ago

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,छः के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…

22 hours ago

This website uses cookies.