कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

छात्र अधिक से अधिक संख्या में स्कॉलरशिप योजना में ससमय आवेदन कर शासन की योजना का ले लाभ: जिलाधिकारी 

सोशल सेक्टर द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में आयोजित की गयी.

Story Highlights
  • शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में लंबित प्रकरणों को समय से अधिकारी कराएं निस्तारण: जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा :  सोशल सेक्टर द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में आयोजित की गयी, जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात द्वारा अपने-2 विभाग से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गयी एवं शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का आमजनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कल्याण सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र जो विभिन्न तहसीलों/विकास खण्डों/नगर निकायों में लम्बित है, उनके निस्तारण के लिए पत्रालेख प्रस्तुत करें एवं प्रति सप्ताह अनुश्रवण करें। समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजना में छात्रों द्वारा अब तक मात्र 517 आवेदन किये गये है, जो खेदजनक है। जिलाधिकारी द्वारा छात्रों से अपील करने की अपेक्षा की गयी है। छात्र अधिक से अधिक संख्या में ससमय आवेदन कर शासन की योजना का लाभ लें। जिला विद्यालय निरीक्षक पृथक से बैठक कर सभी कालेजों को समय से मास्टर डाटा अपडेशन हेतु निर्देशित करें। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा हेतु समाज कल्याण विभाग में “वार-रूम” की स्थापना कर अनुश्रवण किया जायें।
महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की पुनः विस्तृत समीक्षा कराये जाने के निर्देश दिये गये। विभागवार योजनाओं का विवरण निम्नवत हैः-विभाग का नाम योजनायें, समाज कल्याण विभाग में -वृ0पें0यो0 आधार प्रमाणीकरण एवं लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण। अनुसूचित जाति/जनजाति, अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, स्वतः रोजगार, टेलरिंग शॉप योजना, दिव्यांगजन 1-दिव्यांग पेंशन 2-कृत्रिम अंग/सहायता उपकरण योजना 3-दुकान निर्माण/संचालन योजना 4-दिव्यांग शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, 5-राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना, महिला कल्याण
1-निराश्रित महिला पेंशन योजना, 2-कन्या सुमंगला योजना, 3-घरेलू हिंसा, 4-उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, 5-बेची बचाओं बेटी पढ़ाओं, 6-पुर्नविवाह दम्पति पुरस्कार योजना, 7-वन स्टाप सेन्टर 8-किशोर न्याय बोर्ड, 9-बंदियो से सम्बन्धित, 10-दहेज प्रथा सम्बन्धी योजना आदि। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रियंका अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह आदि अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button