औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जरूरतमंद सीता व प्रीती को अपने विवाह में मिली भरपूर मदद     

शर्मा (बढ़ई) समुदाय की बेसहारा जरूरतमंद अविवाहित दोनों बहनें सीता व प्रीति निवासी ग्राम- धीरजपुर, औरैया उनकी मां  का बीमारी के चलते लगभग 20 वर्ष पूर्व निधन हो चुका हैं, पिता रामराज ने बीमार रहते हुए बढ़ाईगीरी का काम करने के साथ अपनी दोनों लाडली बेटियों को मां और बाप दोनों का प्यार देकर उनकी परवरिश की.

Story Highlights
  •   20 वर्ष पूर्व दोनों बेटियों को जन्म देने के बाद मां का हो गया था निधन       
  •  बढ़ई का काम कर मां और बाप दोनों का प्यार देकर पिता ने की अपनी लाडली बेटियों की परवरिश           

 औरैया, विकास सक्सेना ।  शर्मा (बढ़ई) समुदाय की बेसहारा जरूरतमंद अविवाहित दोनों बहनें सीता व प्रीति निवासी ग्राम- धीरजपुर, औरैया उनकी मां  का बीमारी के चलते लगभग 20 वर्ष पूर्व निधन हो चुका हैं, पिता रामराज ने बीमार रहते हुए बढ़ाईगीरी का काम करने के साथ अपनी दोनों लाडली बेटियों को मां और बाप दोनों का प्यार देकर उनकी परवरिश की, काफी समय बीत जाने के बाद अब बेटियां बड़ी हो गई तो उनके विवाह की चिंता होने लगी, उन्होंने अपनी माली स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दोनों बेटियों का विवाह नकेलपुरा जिला जालौन निवासी दोनों भाइयों अनिल व प्रियांशु के साथ दिनांक 20 मई को करने का निर्णय लिया, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्होंने असहाय व कमजोर वर्गों का तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज सेवी संगठन विचित्र पहल के  सदस्यों से संपर्क किया, समिति के सदस्यों ने उनकी दोनों बेटियों के विवाह में पूरी मदद का भरोसा दिया जिसके अंतर्गत आज दिनांक 17 मई मंगलवार को प्रातः 8 बजे समाजसेवी संगठन विचित्र पहल के सदस्यों के साथ महिला शाखा तुलसी की सदस्यगण ग्राम धीरजपर पहुंची, समिति के लोगों ने जरूरतमंद सीता व प्रीती को दानदाताओं द्वारा प्राप्त साड़ियां, कपड़े, बर्तन, चांदी की बिछिया, ज्वेलरी, खाद्य सामग्री, गृह उपयोगी वस्तुएं  तथा आर्थिक मदद भेंट की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 50 जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह में यथासंभव मदद की जा चुकी है, आज जरूरतमंद सीता व प्रीती दोनों के 52 वें विवाह से पूर्व मदद करने में दानदाताओं व समिति के लोगों को हृदय से आनन्द की अनुभूति हो रही है। समिति द्वारा आयोजित दान-दहेज सहयोग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, मनीष पुरवार (हीरु), श्री भगवान पोरवाल, यश गुप्ता, रानू पोरवाल, लाल जी अग्रवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, कुसुम विश्नोई, लक्ष्मी वर्मा, मधुबाला निषाद, शशि गुप्ता, सुमन पोरवाल, संगीता भदौरिया, एकता पुरवार, रजनी विश्नोई, बबीता पुरवार, आनन्द गुप्ता डाबर, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, सतीश चंद्र, मानसिंह, राकेश गुप्ता बैंक वाले आदि सदस्य मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button