अच्छी सेहत
नवरात्रि : व्रत में जी भरकर खाएं मखाने, होंगे सेहत में गजब 5 फायदे
उपवास में यह आहार हल्का एवं पाचक होता है जो आपकी भूख को भी कंट्रोल करेगा और आपको जरूर ऊर्जा भी देगा।
नवरात्रि में अगर आप उपवास रख रहे हैं, तो ऐसी चीजों का सेवन करें जो आपको ऊर्जा के साथ सेहत के फायदे भी दे सके। मखाना भी उपवास में लिया जाने वाला ऐसा ही मेवा है जो आपको सेहत के कई फायदे दे सकता है… उन्हीं में से 5 फायदे हम आपको बता रहे हैं –
2 व्रत के दौरान कभी-कभी चिड़चिड़ापन और तनाव भी होता है। ऐसे में यह तनाव को कम करने में मदद करता है और मन और मस्तिष्क को शांत रखता है।
3 अगर व्रत के दौरान आपको नींद न आने की समस्या हो रही है, तो मखाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। रात को सोने से पहले दूध के साथ इसका सेवन करें और पाएं चैन की नींद।
4 अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो उपवास के दौरान मखाना आपके लिए बेस्ट फूड साबित हो सकता है। इससे शुगर कंट्रोल में मदद मिलती है।
5 यह कैल्शियम का एक अच्छा सोर्स है। इससे कैल्शियम की आपूर्ति के साथ ही आपकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं।