कानपुर देहात
नेहरू युवा केंद्र द्वारा इंजुआरामपुर में कोविड-19 वैक्सीन कैम्प का हुआ आयोजन
इन्जुआ रामपुर में कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए नेहरु युवा केंद्र कानपूर द्वारा आदेशित राष्ट्रीय स्वयं सेविका अनामिका तिवारी ने लोगो को जागरूक किया।

रुरा,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले में प्रतिदिन 10000 कोविड-19 लगाने का जो लक्ष्य रखा है उसके चलते रूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंजुआरामपुर में आज दिनांक 29 जून को इन्जुआ रामपुर में कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए नेहरु युवा केंद्र कानपूर द्वारा आदेशित राष्ट्रीय स्वयं सेविका अनामिका तिवारी ने लोगो को जागरूक किया।
जिससे युवायों में वैक्सीन लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य प्रशिक्षक अभय प्रताप सिंह व करण प्रताप सिंह अनामिका तिवारी नीरज देवी समेत 70 लोगो ने वैक्सीन लगवाई एनंम शीला दीदी ने बताया की.
इस वैश्विक कोरोनावायरस महामारी कि अभी तक कोई दवा नहीं बनी है केवल वैक्सिंग ही एकमात्र विकल्प है उन्होंने बताया कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। आशा रानी देवी व मंजू देवी व आंगनवाड़ी सहायिका भी उपस्थित रही।