कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां पर प्रथम दिवस में छात्र छात्राओं ने दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद इत्यादि खेलों में अपने दमखम दिखाए।प्रतियोगिता में सफल सभी छात्र छात्राओं को पटेल जयंती के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

विज्ञापन

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में छात्र छात्राओं ने 100,200 तथा 400 मीटर दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद इत्यादि खेलों में अपने करतब दिखाए। 100 मीटर मिनी जूनियर दौड़ में बालक वर्ग में आशीष ने तथा बालिका वर्ग में दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में कोमल सविता व प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालिका वर्ग में आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी सफलता का प्रदर्शन किया।

200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में कोमल सविता ने तथा बालिकाओं में प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालक वर्ग में शिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा।वहीं प्रतियोगिता में सफल सभी छात्र छात्राओं को पटेल जयंती के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।

 

विज्ञापन

खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इसलिए खेल जैसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार रावत ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार,खेल प्रभारी शिल्पी सचान,प्रदीप कुमार सचान,राम अचल,आदर्श सचान,अवतार सिंह,दिलीप सचान,शिव कुमार,पवन सहाय शर्मा,नवनीत,कुमारी प्रीती वर्मा, नीरज तिवारी,मायाराम,अर्चना दोहरे,रुकमणी,उर्मिला,खुशीलालअमित सचान,अजय,हरिओम आदि मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button