पानी पूरी के धंधे पर जाने से मना करने पर पीटा
साथी पानी पूरी के धंधे पर जाने से मना कर रहे हैं। कारण पूछने पर गाली, गलौज करते हुए युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन(उरई)। साथी पानी पूरी के धंधे पर जाने से मना कर रहे हैं। कारण पूछने पर गाली, गलौज करते हुए युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह आंध्रप्रदेश में पानी पूरी का काम करता है। उसके साथ गोरा निवासी छोटू व राजकिशोर भी काम करते हैं। कुछ दिन पूर्व सभी वापस आ गए थे। अब पुनः उन्हें वापस काम पर जाना था। पीड़ित का आरोप है कि गुरूवार की सुबह उक्त छोटू व राजकिशोर उनके पास आए और कहा कि वह अकेले काम करेंगे उसे काम पर नहीं जाने देंगे। जब उसने कारण पूछा तो नाराज होकर गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।