प्रतीक्षालय व पेयजल की व्यवस्था ना होने से यात्री हुए परेशान
औरइया स्टेट हाईवे पर कैथवा श्रमदान से आधा दर्जन गांव के ग्रामीण बस में बैठते हैं तथा बस से उतरते हैं। श्रमदान पर यात्री प्रतीक्षालय व पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है।

जालौन(उरई),अनुराग श्रीवास्तव । औरेया स्टेट हाईवे पर कैथवा श्रमदान से आधा दर्जन गांव के ग्रामीण बस में बैठते हैं तथा बस से उतरते हैं। श्रमदान पर यात्री प्रतीक्षालय व पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है।
औरइया मार्ग पर कैंथवा श्रमदान पर ग्राम वस्तेपुर, कैंथवा, करतलापुर, शहब्जापुर, इटावा , रसूलपुल के ग्रामीण बस का इंतजार करते हैं। यहां से ही वह औरइया, इटावा, आगरा, दिल्ली तथा कोंच, उरई के लिए बस पकड़ते है। आधा दर्जन गांव के ग्रामीण प्रतिदिन इसी श्रमदान से बस में बैठते हैं तथा यही से उतरते हैं। श्रमदान पर बैठकर ग्रामीण बस का इंतजार करते हैं। बस के लिए ग्रामीण को घंटों इंतजार करना पड़ता है। सर्दी, गर्मी व बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े रह कर बस का इंतजार करते हैं। श्रमदान पर पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। बस्टेपुर केथवा श्रमदान से जुड़ने बाले ग्रामीण गीतेश महाराज कैथवा, पंकज भास्कर, करतलापुर, शिवजी बल्लभ दुवे , पप्पू दुवे, विनय त्रिपाठी, अंशुल दुवे, सुरेन्द्र दीक्षित , दममु दीक्षित, आत्माराम प्रजापति, ऊदल कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, लालसिंह सेंगर, मिठाईलाल, दिनेश द्विवेदी , अंजनी द्विवेदी ने प्रशासन से मांग की है कि कैंथवा श्रमदान पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाय तथा पेयजल के लिए सरकारी हैंडपंप लगाया जाय जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो।