बीडीओ शिव गोविंद पटेल ने जगदीशपुर स्थित बृहद गौशाला का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
विकासखंड मलासा के अंतर्गत जगदीशपुर स्थित बृहद गौशाला का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मलासा द्वारा किया गया वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत भरतौली का मजरा रसूलपुर में बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया।

पुखरायां,अमन यात्रा । सोमवार को विकासखंड मलासा के अंतर्गत जगदीशपुर स्थित बृहद गौशाला का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मलासा द्वारा किया गया वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत भरतौली का मजरा रसूलपुर में बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया। सोमवार को खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल ने जगदीशपुर स्थित बृहद गौशाला का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत भरतौली के अंतर्गत पड़ने वाले मजरा रसूलपुर में बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया.
ये भी पढ़े- शिक्षक शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन को लेकर संगठन ने किया जनसंपर्क
इस अवसर पर गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर खंड विकास अधिकारी संतुष्ट नजर आए तथा मौजूद कर्मियों की प्रशंसा भी की वहीं मलासा ग्राम पंचायत का मजरा धौकलपुर संपर्क मार्ग का निरीक्षण भी किया गया साथ ही साथ ग्राम पंचायत मलासा के अंतेष्टिस्थल तालाब का निरीक्षण किया गया जहां पर निरीक्षण के दौरान दोनों ही कार्य संतोषजनक पाए गए।इस मौके पर ए डी ओ आई एस बी विमल सचान तथा पंचायत सचिव मो जावेद भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.