कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप
देर रात करीब 8:30 बजे डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा युवक का शव क्षत-विक्षत रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
झींझक कानपुर देहात: देर रात करीब 8:30 बजे डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा युवक का शव क्षत-विक्षत रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के नासरखेड़ा गांव के पास डीएफसीसी रेलवे ट्रैक के अप लाइन के खंभा नंबर 549/31 व 33 के मध्य संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव बड़े होने की सूचना झींझक चौकी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए। दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया मृतक के पास मिली पर्स जिसमें आधार कार्ड व मोबाइल नंबर पड़ा था। आधार कार्ड विकास बाबू पुत्र विनोद निवासी बिलासपुर थाना अमराहट जिला कानपुर देहात का मिला। मृतक के पास मिले मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया त़ो आकाश नाम के व्यक्ति से बातचीत की तो उसने मृतक की पहचान अपने भाई विकास बाबू (20) के रूप में की। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।