शिक्षक नेताओं ने मुल्कांकन केंद्र का दौरा किया
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर शुक्रवार को उपप्रधान परीक्षक व परीक्षकों द्वारा इंटरमीडिएट की अलग अलग विषयों की कुल 20117 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया गया
अमन यात्रा ब्यूरो।पुखरायां।पुखरायां कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर शुक्रवार को उपप्रधान परीक्षक व परीक्षकों द्वारा इंटरमीडिएट की अलग अलग विषयों की कुल 20117 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया गया।इस दौरान शिक्षक नेताओं ने मूल्यांकन केंद्र का दौरा कर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से भेंट कर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।पुखरायां कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की अलग अलग विषयों की 20117 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन कार्य में लगे प्रधान परीक्षक तथा परीक्षकों द्वारा जांची गईं।इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी व हेमराज सिंह गौर ने मूल्यांकन केंद्र पहुंचकर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से भेंट कर उनकी कुशल क्षेम पूंछी।शिक्षकों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।पिछली सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिया परंतु वर्तमान सरकार ने वह भी उनसे छीन लिया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि उनकी समस्याएं नहीं सुनीं तो आने वाले समय में धरना प्रदर्शन व अन्य कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं।उप नियंत्रक कल्पना शुक्ला ने बताया कि अवशेष 45116 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा।इस मौके पर विजय कुशवाहा,अरविंद कटियार,वीर सिंह,त्रिलोकी सिंह,वीरभान सिंह,अमरेंद्र पाठक,सतीश चौहान,पंकज,चंद्रशेखर सचान,रामेंद्र चौरसिया,लाल सिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.