स्वयं की जगह पर शौचालय बनाने के बाद पड़ोसी दे रहे धमकी
घर के दरवाजे पर शौचालय बनवाने के बाद भी पड़ोसी जगह को लेकर परेशान कर रहे हैं। शौचालय तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।

जालौन(उरई),अनुराग श्रीवास्तव। घर के दरवाजे पर शौचालय बनवाने के बाद भी पड़ोसी जगह को लेकर परेशान कर रहे हैं। शौचालय तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम बस्तेपुर निवासी मीरा देवी पत्नी संतोष सिंह ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे प्रदेश सरकार की ओर से शौचालस योजना का लाभ मिला था। शौचालय का लाभ मिलने पर उसने अपने घर के दरवाजे के पास स्वयं की जगह में शौचालय बनवा लिया है। शौचालय बनने के बाद पड़ोसी प्रभा देवी जगह को लेकर विवाद कर रही हैं। जब उसने बताया कि शौचालय उसने अपनी जगह में बनवाया है इसमें उन्हें क्या आपत्ति है। इससे नाराज होकर वह गाली, गलौज करने लगी और शौचालय को तोड़ने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने एसडीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।