अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम में धूमधाम से मनाया गया अल्प संख्यक अधिकार दिवस
हर साल की तरह इस साल भी दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम अमरौधा कानपुर देहात में अल्प संख्यक अधिकार दिवस के रुप में मनाया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता स्वयं मदरसा अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बच्छन साहब ने की.
अमन यात्रा, अमरौधा। हर साल की तरह इस साल भी दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम अमरौधा कानपुर देहात में अल्प संख्यक अधिकार दिवस के रुप में मनाया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता स्वयं मदरसा अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बच्छन साहब ने की.
ये भी पढ़े- बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम रॉय ने धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन
मदरसा प्रधानाचार्य शमसुल हक़ ने, अल्प संख्यकों के अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल समद,मोलाना सलाहुद्दीन क़ारी अब्दुल खालिक, मौलाना फ़हीम अहमद, क़ारी मिस्बाहुर्रहमान, क़ारी मक़सूद अहमद क़ारी मुहम्मद नवाज़िश, हाफ़िज़ फ़हीम अहमद, हाफ़िज़ मंजूर अहमद हाफ़िज़ मोहम्मद साबू हाफ़िज़ जमील अहमद, मास्टर संकर सिंह मास्टर मोहम्मद अहमद और समस्त स्टाफ मौजूद रहे।