कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अगले वर्ष से ऑपरेशन कायाकल्प का दूसरा चरण

प्रदेश के लगभग 5700 मॉडल स्कूलों में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी की अलग-अलग लैब समेत स्मार्ट क्लास व डिजिटल कम्प्यूटर लैब भी होगी। अगले वर्ष से ऑपरेशन कायाकल्प का दूसरा चरण शुरू होगा और इसमें कम्पोजिट मॉडल स्कूलों का निर्माण किया जाएगा।

Story Highlights
  • 30 लाख बच्चों को मिलेगा कम्पोजिट मॉडल स्कूलों का लाभ

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  प्रदेश के लगभग 5700 मॉडल स्कूलों में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी की अलग-अलग लैब समेत स्मार्ट क्लास व डिजिटल कम्प्यूटर लैब भी होगी। अगले वर्ष से ऑपरेशन कायाकल्प का दूसरा चरण शुरू होगा और इसमें कम्पोजिट मॉडल स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान ने इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर ली है। इससे 30 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा। प्रदेश में 4000 स्कूलों को मॉडल कम्पोजिट स्कूल बनाया जाना है।

ये भी पढ़े-  यूपी : बिना OBC आरक्षण के होगा निकाय चुनाव, हाईकोर्ट ने तत्काल इलेक्शन कराने के दिए निर्देश

वहीं 1780 स्कूलों का पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत विकसित किया जाना है। इसमें पहले से विकसित कम्पोजिट स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। इन स्कूलों में हर कक्षा के लिए अलग से शिक्षक और कक्षा कक्षा होगा। इसके अलावा खेल का मैदान, लाइब्रेरी, मिड डे मील शेड, किचन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि होगा। इन स्कूलों में न्यूनतम 500 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होगी।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button