सीडीओ सौम्या ने जिला ग्राम विकास अभिकरण कार्यालय से संबंधित प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा की
मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत 113 परिवारों हेतु स्वीकृत जारी की चुकी है जसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि दिनांक 23-12-2020 तक लक्ष्यों के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन कर शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये अन्यथा सम्बंधित के विरुध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी महोदया सुश्री सौम्या पांडे जी द्वारा जिला ग्राम विकास अभिकरण कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास की प्रगति की समीक्षा की गई थी जिसमें महोदया द्वारा द्वारा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि आगामी समीक्षा से पूर्व शत प्रतिशत पूर्ति कर ली जाए साथ ही जो खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के संबंध में खराब प्रगति दिखा रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा आज दिनांक 21/12/2020 को प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की पुन: समीक्षा की गई। जिसमे उनके द्वारा यह पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4935 लक्ष्य के सापेक्ष 2245 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है जिसके सापेक्ष 944 परिवारों हेतु स्वीकृत भी जारी की चुकी है.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत 113 परिवारों हेतु स्वीकृत जारी की चुकी है जसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि दिनांक 23-12-2020 तक लक्ष्यों के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन कर शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये अन्यथा सम्बंधित के विरुध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.