कानपुर

शार्ट सर्किट से फर्नीचर कारीगर के घर में लगी आग, पूरा परिवार गया था शादी की खरीदारी करने

इसी बीच वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से बैंक से निकाली नकदी गृहस्थी का सामान जल गया। आग की लपटें देखकर तीसरी मंजिल में रहने वाली महिला रूबी और उनके बच्चे को सीढी लगाकर उतारा गया।

कानपुर, अमन यात्रा। बर्रा में शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर दुकानदार के घर मे आग लग गई। आग लगने से शादी के लिए रखी नकदी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मोहल्लेवालों की मदद से आग बुझाई गई। वरूण विहार निवासी फर्नीचर कारीगर राजन सविता किराये के मकान में दूसरी मंजिल पर रहते है। जनके परिवार में किसी रिश्तेदार की शादी है।

जिसके लिए पिता पुत्र 25 हजार की नकदी बैंक से लाये थे। शुक्रवार की रात दोनो कुछ सामान लेने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से बैंक से निकाली नकदी, गृहस्थी का सामान जल गया। आग की लपटें देखकर तीसरी मंजिल में रहने वाली महिला रूबी और उनके बच्चे को सीढी लगाकर उतारा गया। मोहल्ले वालों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राजन के मुताबिक आग लगने से 25 हजार की नकदी के साथ करीब एक लाख का नुकसान हुआ है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button