युवती के निकाह के पहले दादी की हुई मौत, मातम में बदलीं खुशियां
कस्बे के गांधीनगर वार्ड में रविवार को एक युवती के निकाह के पहले उसकी दादी की मौत हो गई। इससे निकाह की खुशियां मातम में बदल गईं । युवती के पिता ने पहले मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद बेटी का निकाह कराकर उसे ससुराल विदा किया।

अमन यात्रा , डेरापुर। कस्बे के गांधीनगर वार्ड में गत रविवार को एक युवती के निकाह के पहले उसकी दादी की मौत हो गई। इससे निकाह की खुशियां मातम में बदल गईं । युवती के पिता ने पहले मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद बेटी का निकाह कराकर उसे ससुराल विदा किया। कस्बे के गांधीनगर वार्ड निवासी नसीम शाह की पत्नी का दस वर्ष पहले निधन हो गया था । नसीम की बेटी नाजिया, बेटे कासिम, लकी व आर्यन का पालन पोषण उसकी मां इद्दन ने किया।
ये भे पढ़े- ढाबा संचालक ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
दो दिन पहले नसीम के बेटे कासिम की शादी जाजमऊ कानपुर नगर में हुई थी । घर में बहू के आने पर इद्दन खुश थीं । वहीं, कानपुर नगर के मर्दनपुरवा के मोहम्मद राशिद के साथ नसीम की बेटी नाजिया की भी शादी तय हुई थी। रविवार की दोपहर बाद बारात आई तो नाते- रिश्तेदार आवभगत में लग गए। उसी दौरान इद्दन( 65) की हालत बिगड़ गई।
ये भी पढ़े- आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पेड़ में फंदा लगाकर जान दी
जब तक परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जाते उनकी मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई । रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने पहले नसीम की मां का मुस्लिम रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। इसके बाद नाजिया के निकाह की औपचारिकताएं पूरी कर गमगीन माहौल में उसे ससुराल विदा किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.