अपना देशफ्रेश न्यूज

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम,पढ़े पूरी खबर

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बढ़ोतरी से जहां दिल्ली में डीजल की कीमत 84 रुपये लीटर के ऊपर चली गई, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है.

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बढ़ोतरी से जहां दिल्ली में डीजल की कीमत 84 रुपये लीटर के ऊपर चली गई, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन खुदरा कंपनियों के नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल के दाम में 17 पैसे लीटर और डीजल में 29 पैसे लीटर की वृद्धि की गई है.

इस महीने में तेल के दाम में यह 12वीं बार वृद्धि की गई है. इससे देशभर में पेट्रोल और डीजल के मूल्य अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.21 रुपये लीटर जबकि डीजल 84.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.

कीमतों में इस वृद्धि के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच गयी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गयी है.मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल का दाम 99.49 रुपये जबकि डीजल 91.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

वैट (मूल्य वर्धित कर) जैसे स्थानीय करों और माल ढुलाई शुल्क के कारण ईंधन के दाम हर राज्य में अलग-अलग हैं. राजस्थान में पेट्रोल पर वैट सर्वाधिक है. उसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में मानक ईंधन के औसत मूल्य और विनिमय दर के आधार पर रोजाना कीमतों में संशोधन करती हैं.

चार मई के बाद ईंधन के दाम में यह 12वीं बार वृद्धि की गयी है. उससे पहले, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण 18 दिनों तक ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है. वहां पेट्रोल जहां 104.18 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर. इस महीने 12वीं बार दाम बढ़ने से पेट्रोल 2.81 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 3.34 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button