कानपुर देहात में मिले अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डींग रेलवे क्रॉसिंग के निकट बीते मंगलवार की सुबह मिले एक महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है।मृतका के पुत्र ने देवीपुर चौकी पहुंचकर मृतका की पहचान अपनी मां के रूप में की।पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है

- परिजनों में मचा कोहराम
- पुलिस कार्यवाही में जुटी
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डींग रेलवे क्रॉसिंग के निकट बीते मंगलवार की सुबह मिले एक महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है।मृतका के पुत्र ने देवीपुर चौकी पहुंचकर मृतका की पहचान अपनी मां के रूप में की।पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।बताते चलें कि बीते मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के डींग रेलवे क्रॉसिंग के निकट मलासा की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था।स्टेशन मास्टर की सूचना पर चौकी प्रभारी देवीपुर अभिषेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराई परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और शव के शिनाख्त में जुट गई थी।पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।जिसके आधार पर बुधवार को बरौर थाना क्षेत्र के कस्बा बरौर निवासी अमरजीत ने मृतका के कपड़ों से मृतका की पहचान अपनी मां लौंग श्री उम्र करीब 60 वर्ष के रूप में की।अमरजीत ने बताया कि उनकी मां लौंग श्री किसी बात से नाराज होकर बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं।बुधवार को उन्हें घटना की जानकारी मिली।पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।चौकी प्रभारी देवीपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है।विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.