कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से लापता हुईं दो सगी नाबालिक बहनों का घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा है।पुलिस लापता किशोरियों की तलाश में हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है

- जंगल में लकड़ियां बीनने गईं थीं दो नाबालिक बहने
- घटना के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराख
- सर्विलांस,एसओजी समेत पुलिस की टीमें किशोरियों की तलाश में जुटीं
- पुलिस बोली जल्द ढूंढ निकाला जाएगा
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से लापता हुईं दो सगी नाबालिक बहनों का घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा है।पुलिस लापता किशोरियों की तलाश में हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है।पुलिस का कहना है जल्द किशोरियों को ढूंढ निकाला जाएगा।बताते चलें कि कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के रतवा मौजा नाही जूनिया की रहने वालीं दो सगी बहनें लक्ष्मी 12 वर्ष और प्रीति 7 वर्ष रविवार सुबह करीब 8 बजे अपने घर से जंगल में लकड़ियां बीनने के वास्ते निकलीं थीं।परन्तु जब काफी देर तक दोनों घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की।काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका।गांव के रहने वाले चंद्रपाल के पुत्र धर्मेंद्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस टीम के साथ आसपास के गांवों,खेतों व अन्य संभावित स्थानों पर लापता किशोरियों की तलाश की लेकिन पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी उनका कही पता नहीं चल सका।घटना की सूचना मिलते ही लापता किशोरियों के पिता धर्मेंद्र कुमार जो कि सुजातगंज कानपुर नगर में लेडीज चप्पलें बनाने वाले कारखाने में काम करते हैं देर रात घर पहुंचे। मां मीना देवी ने बालिकाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू की।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि लापता किशोरियों का भाई हिमांशु 16 वर्ष बीती शुक्रवार से सुजातगंज कानपुर से लापता था।किशोरियों ने अपने लापता भाई को खोजने की बात अपनी मां से कही थी।पुलिस जांच में पता चला कि लोगों के द्वारा लापता किशोरियों को रेलवे लाइन किनारे तिलोंची स्टेशन की तरफ जाते हुए देखा गया।इस आधार पर किशोरियों के कानपुर नगर जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लापता किशोरियों की तलाश में रात्रि में ही पंपलेट तैयार कराकर आरपीएफ,जीआरपी को सूचना दे दी गई है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद कानपुर देहात,कानपुर नगर,औरैया समेत आसपास के सभी जिलों में सूचना प्रसारित की गई है।चौकी प्रभारी पामा अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद कानपुर नगर तथा चौकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर सुनील सिसोदिया के नेतृत्व में जिले के अंदर पंपलेट द्वारा सूचना का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा सर्विलांस टीम व एसओजी की टीम लगातार किशोरियों की तलाश में जुटी हुई हैं।परंतु अभी तक मामले में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।पुलिस का कहना है कि किशोरियों को जल्द ढूंढ निकाला जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.