कानपुर देहात में सनसनी: किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया
परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस अधीक्षक ने दिए खुलासे के निर्देश

कानपुर देहात: शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव सागौन के बगीचे में मिलने से हड़कंप मच गया है। किशोरी के गले में काला दुपट्टा कसा हुआ था, और पास ही उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बुधवार शाम से लापता थी किशोरी
मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 24 सितंबर को शाम करीब 6:30 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई। 25 सितंबर की सुबह लगभग 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि बेटी का शव गांव के बाहर राजन सिंह चौहान के सागौन के बगीचे में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बेटी का शव जमीन पर पड़ा पाया।
सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप
पीड़ित पिता ने शिकायत पत्र में एक युवक करण भदौरिया और उसके चार अज्ञात साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि करण पहले भी गांव आकर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। पीड़ित ने आशंका जताई है कि इन लोगों ने तमंचे के बल पर उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया। मृतका का मोबाइल भी गायब है।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के चारों ओर सील लगा दी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे, अकबरपुर और रसूलाबाद के सीओ ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से मुआयना किया। शिवली थाना प्रभारी प्रवीण यादव को मामले की गहन जांच करने और जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.