कानपुर

कोरोना से 34 मरीजों की मौत, 1205 नए संक्रमित मिले,जबकि पुराने 2225 हुए स्वस्थ 

कानपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य होने की रफ्तार तेज हुई है जिले में सक्रिय केसों की संख्या 13860 है। हालांकि मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है और रोजाना की संख्या काफी है।

कानपुर,अमन यात्रा। कोरोना संक्रमण से कहीं ज्यादा तेज सही होने वालों की रफ्तार है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 1205 नए संक्रमित आए, जबकि पुराने 2225 स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 65 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और 2160 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। संक्रमण की चपेट में आकर 34 ने दम तोड़ दिया। अब तक 1296 की मौत हो चुकी है। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 13860 रह गई है।

इनकी हुई मौत : मृतकों में पटेल नगर के 51 साल के पुरुष, भोलेपुर के 63 वर्षीय बुजुर्ग, आजाद नगर की 70 साल की वृद्धा, रावतपुर की 35 वर्षीय महिला, बर्रा की 56 साल की महिला, गोविन्द नगर के 89 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, विष्णुपुरी के 89 साल के बुजुर्ग, मंगला विहार के वृद्ध शामिल हैं। अन्य 26 की मौत कोविड के लिए अधिग्रहीत किए गए सरकारी और निजी अस्पतालों में हुई।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित : दबौली, विनायकपुर, सिविल लाइन, तिलक नगर, ओमपुरवा, उस्मानपुर, रंजीत नगर, सर्किट हाउस, सर्वोदय नगर, योगेंद्र विहार, साकेत नगर, निराला नगर, हंस नगर, सजारी, राणा प्रताप नगर, काकादेव, गोपालपुर, सरोजनी नगर, रतनलाल नगर, केशव नगर, आइआइटी, पनकी, लाल बंगला, राजापुरवा, चकेरी, गोविंद नगर, ग्वालटोली, विकास नगर, बर्रा आदि

707 टीमों को मिले 1106 संभावित रोगी : स्वास्थ्य विभाग की 707 टीम ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे किया। यहां कोरोना के लक्षणों वाले 1106 संभावित रोगी मिले। इसमें से 1101 का सैंपल लिया गया।

जिले में 5597 सैंपल लिए : जिले में मंगलवार को 5597 सैंपल लिए गए। एंटीजन से 1605 की जांच हुई, जिसमें 100 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर की जांच के लिए 3975 के नमूने लिए। ट्रूनॉट से 17 के सैंपल लिए गए।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button