कौरु जलालपुर में किसानों के लिए उर्वरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उर्वरकों के सही उपयोग और उत्पादन बढ़ाने की नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना था।

- कौरु जलालपुर में किसानों को उर्वरकों के सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई।
- यूपी निर्माण सहकारी संघ और इफको के अधिकारियों ने किसानों और सचिवों को प्रशिक्षण दिया।
- नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और अन्य उत्पादों के फायदे बताए गए।
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उर्वरकों के सही उपयोग और उत्पादन बढ़ाने की नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना था।
उर्वरकों के सही इस्तेमाल से फसल को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए यूपी निर्माण सहकारी संघ के निदेशक प्रवीण सिंह जादौन ने किसानों को बताया कि अगर वे उर्वरकों का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो इससे उनकी फसल को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने खासतौर पर नैनो यूरिया और अन्य नैनो उर्वरकों के उपयोग पर जोर दिया। इस दौरान, इफको लखनऊ से आए उप महाप्रबंधक (विपणन) जसवीर सिंह ने समिति सचिवों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका (तरल और दानेदार), और अन्य जैव उर्वरकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समस्याओं का समाधान और सदस्यों को जोड़ने की अपील
कार्यक्रम में मौजूद सभी समिति सचिवों ने यूरिया और नैनो उर्वरकों से संबंधित अपना फीडबैक दिया और अपनी समस्याएं भी रखीं। अधिकारियों ने सचिवों को किसानों के हित में काम करने की सलाह दी और नैनो उर्वरकों का उपयोग करने का आग्रह किया। प्रवीण कुमार ने समितियों में अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के लिए भी कहा।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक प्रवीण कुमार, डीसीबी निदेशक केपी सेंगर, एडीओ मनोज सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष विनोद कटियार और अखिलेश सिंह, सचिव संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भास्कर शुक्ला, अक्षय राज, अमित कुमार, ललित कुमार और अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 25 सहकारी उर्वरक बिक्री केंद्र के सचिवों और अध्यक्षों ने भाग लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.