ग्रामीण ने नाले की सफाई करवाने की एसडीएम से उठाई मांग
घरों के सामने बने नाले पर अतिक्रमण करके लेगों ने निर्माण करा लिए हैं। नाले की सफाई न होने से जलभराव हो रहा है। बारिश में स्थिति और भी विकट हो सकती है।

जालौन(उरई),अनुराग श्रीवास्तव। घरों के सामने बने नाले पर अतिक्रमण करके लेगों ने निर्माण करा लिए हैं। नाले की सफाई न होने से जलभराव हो रहा है। बारिश में स्थिति और भी विकट हो सकती है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर सफाई कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी श्रीनारायण ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मकान के सामने से अवनीश और गोपाल के मकान तक नाला बना हुआ है। जिससे गांव के गंदे पानी की निकासी होती है। लेकिन उक्त नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण करा लिए हैं। निर्माण होने के चलते नाले की सफाई नहीं हो पाती है और नाले में सिल्ट आदि जमा हो चुकी है। ऐसे में नाले के पानी में बहाव नहीं है और पानी रूका हुआ है जो सड़क पर आ रहा है। गंदे पानी से होकर लोगों को निकलना पड़ रहा है। यदि यही स्थिति रही तो बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाएगी। ग्रामीण ने एसडीएम से नाले की सिल्ट की सफाई कराकर उसकी नियमित सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की है। ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.