कानपुर

घाटमपुर में कॉलेज के साइकल स्टैंड में घुसी कार, चपटे में आए कई छात्र, दो गंभीर

घाटमपुर के नौरंगा कस्बा स्थित कॉलेज गेट पर छात्र सैनिटाइजेश और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कतार में खड़े थे। इसी बीच अनियंत्रित कार ने साइकिल स्टैंड की बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए छात्रों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया।

कानपुर,अमन यात्रा । घाटमपुर में जहानाबाद रोड स्थित कस्बा नौरंगा स्थित कॉलेज में सोमवार की सुबह हादसे अफरा तफरी मच गई। कॉलेज के गेट पर अनियंत्रित कार ने साइिकलों को रौंदते हुए छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दो छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

घाटमपुर के कस्बा नौरंगा स्थित विपाता गुलाब रानी इंटर कालेज के बाहर साइकिल स्टैंड है, जिसके अासपास तार की बैरीकेडिंग लगाई गई है। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अनियंत्रित कार चालक ने बैरीकेडिंग को तोड़कर साइकिलों को रौंदते हुए कालेज के गेट पर कतारबद्ध खड़े छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए सजेती के गांव हुलासपुर निवासी अनुपम सचान के 17 वर्षीय छात्र सोमिल व फत्तेपुर निवासी हीरेंद्र के 14 वर्षीय पुत्र कार्तिकेय को सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सोमिल को उर्सला रेफर किया है।

प्रधानाचार्य विपिन सचान ने बताया कि सोमिल कक्षा 11 व कार्तिकेय कक्षा नौ का छात्र है। हादसे में 15 साइकिलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। गेट पर कतारबद्ध छात्र सैनिटाइजेशन और टेम्परेचर चेक कराने के लिए कतार में खड़े थे तभी कार सवार ने टक्कर मार दी। कोतवाली के उप निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार सजेती थाना क्षेत्र के गांव बावन निवासी होमगार्ड मनोज सचान चला रहा था, उसे हिरासत में ले लिया गया है।

मनोज इलाहाबाद में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद स्वजन के साथ घर लौट रहा था। उसने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान कार अनियंत्रित हो जाने की जानकारी दी है। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा चालक को नींद आने के चलते हुआ है। उप निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button