होली तक तेल और रिफाइंड का भाव थमने के आसार कम: थोक कारोबारी विपुल अग्रवाल के मुताबिक, आगे ज्यादा खपत वाले त्योहार हैं। ऐसे में होली  तक तेल के भाव कम होने के आसार कम ही हैं। रही बात रिफाइंड ऑयल की तो इसके पीछे बाहर से आने वाले माल का इंपोर्ट कम होने से  रिफाइंड ऑयल चढ़ा है।

कारोबारी संजय सिंघल ने बताया कि सरसों के बैल कोल्हू तेल और रिफाइंड ऑयल के भाव फिर से चढ़े हैं। अभी कुछ दिनों पहले पांच रुपये लीटर की कमी आई थी अब तेजी इससे काफी आगे निकल आई है। आगे त्योहारी सीजन है। भाव में कमी आना तो मुश्किल दिख रहा है।

फुटकर भाव रुपये प्रति लीटर

  • सरसों का तेल साधारण-115
  • बैल कोल्हू-145
  • रिफाइंड-120
  • फारॅच्यून-135

थोक भाव

  • सरसों का तेल 15 लीटर का पीपा-2,000
  • रिफाइंड ऑयल का 15 लीटर-1,900 

    नहीं आ रहा परता, असली के नाम पर स्पेलर वाले बेच रहे और महंगा: सरसों की फसल आनी शुरू हो गई है। बावजूद इसके स्पेलर वाले असली बता सरसों  का तेल और महंगा बेच रहे हैं। मड़ियांव, दुबग्गा, पांडयेगंज आदि बाहरी क्षेत्रों में सरसों का तेल सामने निकाल कर बेचने वाले कारोबारी ग्राहकों से और मुनाफा ले रहे हैं।