मुजफ्फरनगर, अमन यात्रा । चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट और कुछ समय के लिए बड़े से बड़ा तनाव छुमन्तर। कहने में भले ही बात छोटी लगे, लेकिन वास्तविक जीवन में इसका महत्व बहुत बड़ा है। इन्हीं महत्व को समझते हुए अपनी कला से लोगों के चहरों पर मुस्कुराहट की फुलझड़ियां बिखेरने वालों में एक नाम मुजफ्फरनगर के युवा कलाकार विभोर चौधरी का भी है। यह लोगों को हंसाने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं, जिसके दम पर हास्य कविताएं और हंसाने की कला से लोगों के दिलों में भी जगह बना रहे हैं।
बचपन के शौक पर चढ़ रहा कामयाबी का रंग
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसूफपुर निवासी सुभाष चंद के पुत्र विभोर चौधरी को बचपन से ही लोगों के साथ बैठकर उन्हें हंसाने का शौक था। भोपा के जनता इंटर कालेज से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद विभोर ने भोपा के ही स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज से बीए के पढ़ाई की। ग्रेजुएशन करने के बाद दोस्तों के साथ वह दिल्ली की तरफ निकल गए, जहां से उन्होंने अपने शौक को कामयाबी का रंग देने का काम किया और लोगों में अपनी हास्य प्रतिभा की छाप झोड़नी शुरू की। उन्होंने यू-ट्यूब पर भी अपनी बहुत से वीडियो अपलोड़ किए हैं, जो काफी पंसद किए जाते हैं।