कानपुर देहातफ्रेश न्यूज

चैन का पुरवा धाम एक ऐसा धाम है जहाँ परमात्मा साक्षात् विराजमान

चैन का पुरवा धाम आज अपने आपमें एक ऐसा धाम है जहाँ परमात्मा साक्षात् विराजमान हैं यहां आने वाला हर भक्त मानता है चाहे वो महिला हो या पुरुष अमीर हो या गरीब । भक्तों ने बताया कि यहां पर आने के बाद बहुत से रोग बिलकुल सही हो जाते हैं।

अमन यात्रा ,पुखरायां। चैन का पुरवा धाम आज अपने आपमें एक ऐसा धाम है जहाँ परमात्मा साक्षात् विराजमान हैं यहां आने वाला हर भक्त मानता है चाहे वो महिला हो या पुरुष अमीर हो या गरीब । भक्तों ने बताया कि यहां पर आने के बाद बहुत से रोग बिलकुल सही हो जाते हैं। चैन का पुरवा धाम में रोज लगता है भक्तों का तांता उन्ही भक्तों में से कालपी से आये एक भक्त से हुई बातचीत भक्त ने बताया कि उसकी माँ को एक बहुत बड़ी बीमारी हो गई थी जिसका काफी समय से इलाज चल रहा था काफी डाक्टरी इलाज कराने के बाद भी मेरी मां को रत्ती भर लाभ नही मिला मतलब इलाज कराने से कोई फायदा नहीं हुआ और अचानक एक दिन माता जी की तकलीफ असहनीय हो गई तब हम फिर डाक्टर के पास गये फिर डाक्टर ने तमाम जाँचें लिखकर दी और तुरंत कराने को कहा। जाँचें देखने के बाद डाक्टर ने एक आपरेशन बताया जिसका खर्चा लगभग एक लाख रुपए बताया। आपरेशन में इतना पैसा लगाना हमारे परिवार के बस में नहीं था। हम अपनी तड़पती मां को घर वापस ले आये। तभी हमारे जानने वालों ने बताया कि आप एक बार चैन का पुरवा धाम में ले जाइए ईश्वरीय कृपा हुई तो आपकी मां सही हो जायेंगी। भक्त ने आगे बताया कि हम अपनी मां को चैन का पुरवा धाम में लेकर आये फिर वहां धाम के नियमानुसार धाम के पुजारी श्री श्री 1008 बालयोगी हरीओम महाराज जी ने देखा और जल पीने को दिया जल पीने के बाद मेरी मां को हो रही पीड़ा में बहुत राहत मिली। जो राहत हजारों रुपये की दवा न दे सकी यहां बिलकुल निशुल्क महाराज जी की दुआ वाला जल पूरी तरह से कारगर साबित हुआ बिना किसी आपरेशन के । मेरी मां का दर्द काफी हद तक कम हो गया अब मां को वो पीड़ा नहीं हो रही थी जो महाराज जी के देखने से पहले हो रही थी। जो दर्द बड़े से बड़ा इलाज कम नहीं कर सका चैन का पुरवा धाम में वो दर्द ईश्वर की कृपा से ठीक हो गया। चैन का पुरवा धाम में आकर आज एक भक्त से हुई लम्बी बातचीत के ये मुख्य अंश आगे ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा और किसी भक्त से करेंगे बात और बताते रहेंगे चैन का पुरवा धाम की महिमा को जय माता दी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button